सुमित बेस्ट मैन यूथ वर्कर, आदित्य बेस्ट अनुशासित युवा
बैजनाथ। युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कांगड़ा की तरफ से साईं युवा क्लब द्वारा बैजनाथ तहसील के नगेहड़ में चलाए गए युवा कार्य शिविर का आज समापन किया गया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि अनिल कटोच जिला परिषद सदस्य, बीडीसी मेंबर शिवानी, सोनी एवं पूर्व प्रधान रीना देवी मौजूद रहे।
क्लब के प्रधान संदीप ने बताया कि यह शिविर 3 दिन का था जिसमें गांव की बावड़ी, रास्तों का निर्माण एवं साफ-सफाई, तालाब की सफाई, खेल मैदान की सफाई, पौधरोपण, पलास्टिक हटाओ आदि अनेक कार्य किए गए।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को पुरस्कार वितरित किए जिसमें बेस्ट मैन यूथ वर्कर सुमित को दिया, बेस्ट कल्चर युवा अनमोल डोगरा, बेस्ट अनुशासित युवा आदित्य को और बेस्ट लीडर का पुरस्कार अभय को दिया गया। वहीं, सायरा को बेस्ट युवा स्त्री का पुरस्कार दिया गया।
यह कार्यक्रम 2 फरवरी को शुरू हुआ था और आज 5 फरवरी को नगेहड़ में खत्म हुआ। युवाओं ने सुबह-शाम बढ़-चढ़कर इस शिविर में भाग लिया एवं गांव-गांव जाकर साफ सफाई की। यह युवा कार्य शिविर ब्लॉक बैजनाथ के बंडियां पंचायत के 6 गांवों में हुआ।