हिमाचल विधानसभा में बाल सत्र 12 को : देशभर के 68 छात्र बनेंगे मंत्री व विधायक
ewn24news choice of himachal 01 Jun,2023 5:44 pm
वर्तमान के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दे उठाएंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को "बाल सत्र" का आयोजन किया जाएगा। "विश्व बाल श्रम दिवस" के अवसर पर डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस सत्र में देश भर के 68 छात्र राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ दुनिया के सामने मुखर करेंगे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बताया कि यह बच्चे हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 3 माह तक चले बच्चों की सरकार कैसी हो, अभियान के तहत चुने गए हैं। इसमें सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों के कुल 1,085 छात्रों ने अपनी समस्याओं और उनके सुझावों पर वीडियो बनाया और रजिस्टर किया जिसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई रखी गई थी।
बच्चों की एंट्रीज देश भर के कुल 9 राज्यों से आई हैं जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार राज्य है। प्रमुख इन छात्रों के चयन के लिए डिजिटल बाल मेला द्वारा गठित जजेस की टीम ने छात्रों का मूल्यांकन उनके द्वारा रखे गए सुझाव, समस्या की गंभीरता एवं इन्हें रखने के तरीके के आधार पर किया।
चयन प्रक्रिया कुल 3 भागों में बाटी गई है इनमें पहले भाग में वीडियो क्राइटेरिया पूरा करने वाले 585 छात्रों का चयन हुआ। दूसरे चरण में बच्चों की अभिव्यक्ति के आधार पर 285 बच्चे पैनल द्वारा चयनित किए गए।
अब तीसरे एवं आखिरी चरण में छात्रों द्वारा उठाए गए मुद्दों की अहमियत एवं सुझावों की ज़रूरत के आधार पर 68 बच्चों की चयन प्रक्रिया जारी है जिसका परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा।
वहीं, बाल सत्र में भाग ले रहे केबीसी फेम अरुणोदय व अन्य छात्रों ने वर्तमान परिदृश्य में राजनीति पर अपने विचार रखे और आज के समय में राजनेताओं और सरकारों को किस तरह से काम करना चाहिए इसको लेकर राय रखी।