शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024 (HAS Main Exam-2024) के लिए जनरल स्टडी पेपर-I, II और III के प्रश्नों के पैटर्न/प्रारूप को संशोधित/परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
मीडियम आंसर टाइप क्वेश्चन 10 होंगे। प्रत्येक प्रश्न 8 नंबर का होगा। शब्दों की सीमा 150 शब्द होगी। लॉन्ग आंसर प्रश्न भी 10 होंगे और एक प्रश्न 12 नंबर का होगा। शब्द की सीमा 225 शब्द होगी।
वहीं, एचएएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 निर्धारित की गई थी।
एचपीएएस (मुख्य) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लिंक फिर से सक्रिय कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है और अपना शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 27 अगस्त 2024 तक अपेक्षित शुल्क के साथ ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करें, उसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।