चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास चार घंटे रहेगा बंद
ewn24news choice of himachal 08 Aug,2023 8:17 pm
मलबा और चट्टानें हटाने का किया जाएगा काम
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर 6 मील के पास लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। मार्ग तो बहाल कर दिया गया है लेकिन भूस्खलन के मलबे को अभी तक हटाया नहीं गया है।
इसके चलते इस मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक भी खतरे के साये में हैं। सोमवार शाम को भी 6 मील के पास पहाड़ी से पत्थर आ गए थे जिसकी चपेट में HRTC बस, टिप्पर और पिकअप आ गई थी। इस दौरान एक बच्चे व एक व्यक्ति को चोट भी लगी थी।
मंगलवार को पुलिस प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों ने 6 मील का दौरा किया और आगामी दो या तीन दिन तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 को कुछ घंटों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि वाहन चालकों के लिए खतरनाक स्पॉट बन चुके 6 मील से मलबा हटाने के लिए बुधवार को 4 घंटे ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। आवश्यकता पड़ी तो 4 घंटे से ज्यादा भी ट्रैफिक बंद रखा जा सकता है।
फोरलेन निर्माण कार्य में लगी केएमसी कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर राजशेखर ने बताया कि दो या तीन दिन तक सुबह 11 से दोपहर के 3 बजे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 को बंद रखा जाएगा। इस दौरान नेशनल हाईवे पर गिरे मलबे के साथ हवा में लटकी हुई चट्टानों को वहां से हटाया जाएगा।
प्रशासन ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है। हाईवे पर ट्रैफिक बंद होने के चलते वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग गोहर-चैलचौक व कटौला-बजौरा मार्ग से सफर करने की हिदायत दी गई है।