चंडीगढ़-मनाली एनएच फिर बंद, 6 मील के पास लगातार हो रहा भूस्खलन
ewn24news choice of himachal 04 Aug,2023 1:27 pm
मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में 6 मील के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिसके कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है। पहाड़ी से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है।
हालांकि प्रशासन मशीनरी के साथ मौके पर हैं। चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग बहाली का कार्य चालू है लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण काम मुश्किल होता जा रहा है और खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
कुल्लू जिला प्रशासन की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार मंडी-कुल्लू वाया पंडोह मार्ग एनएच 21 भूमि खिसकने के कारण 6 मील के पास अवरुद्ध हो गया है।
इसके अलावा मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। सुंदरनगर-कुल्लू वाया गोहर मार्ग भी सभी वाहनों के लिए खुला है।
वहीं, चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 चक्की मोड़ के समीप लैंडस्लाइड के कारण अभी भी बंद है। इसके चलते सभी वाहन वैकल्पिक मार्गों से भेजे जा रहे हैं। एनएचएआई मार्ग बहाली के कार्य में जुटा हुआ है।