HRTC का चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट बहाल, फिर दौड़ी बस
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 8:11 pm
चंबा से सुबह साढ़े सात धर्मपुर के लिए होगी रवाना
चंबा।कोरोना महामारी के समय बंद चंबा-धर्मपुर HRTC बस रूट फिर से बहाल कर दिया गया है। HRTC बस चंबा से वाया जोत, चुवाड़ी, नूरपुर, मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा, पालमपुर होकर धर्मपुर चलती है। इससे चंबा से मेडिकल कॉलेज टांडा आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह HRTC बस सुबह 7:30 बजे चंबा से धर्मपुर के लिए रवाना होगी। अगले दिन बस सुबह साढ़े 5 बजे धर्मपुर से चंबा के लिए रवाना होगी। चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बताया कि चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया गया था, अब इस रूट को बहाल कर दिया गया है।
इस बस रूट के सुचारू होने से लोगों को विशेषकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जाने वाले मरीजों तथा अन्य लोगों को परिवहन निगम (HRTC) की बस सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।