भरमौर। जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत पुलन में शुक्रवार सुबह भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां पर दो मंजिला मकान में आग लग गई। मकान के साथ-साथ आटा चक्की मशीन और आरा मशीन भी आग की चपेट में आने के कारण जल गईं। गनीमत ये रही कि अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलन निवासी जेहरी राम पुत्र दर्जी राम के दो मंजिला मकान में आग भड़क गई। लपटें उठती देख गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और मिलकर आग बुझाने में जुट गए।
की चपेट में आटा चक्की मशीन और आरा मशीन भी आ गईं और जलकर राख हो गईं। लोगों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और साथ लगते दूसरे घरों को भी जलने से बचा लिया।
पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने घटना की सूचना एसडीएम भरमौर तथा राजस्व विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार भरमौर तेज राम की अगुवाई में टीम ने घटनास्थल पर पहुंची।
टीम ने नुकसान का आकलन कर लिया है और प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
घटना से गांव वालों में बिजली विभाग के प्रति रोष है। लोगों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में बिजली विभाग के दो ही कर्मचारी हैं, जिनके पास तीन पंचायतों का जिम्मा है। इस पंचायत में बिजली की तारें भी बहुत नीचे हैं जिसके चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।