CBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित, 87% से अधिक रहा, ऐसे करें चेक
ewn24news choice of himachal 12 May,2023 1:01 pm
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की थी। परीक्षा परिणाम 87.33 फीसदी रहा है।
बता दें कि सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों की पास प्रतिशतता 90.68 फीसदी और लड़कों की पास प्रतिशतता 84.67 फीसदी रही है। लड़कियों की पास प्रतिशतता लड़कों की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले पांच फीसदी कम पास प्रतिशतता है। पिछले साल 91.25 फीसदी लड़के पास हुए थे, जबकि इस साल 84.67 फीसदी लड़के ही पास हो पाए हैं। पिछले साल 94 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं, जबकि इस साल 90.68 फीसदी छात्राएं ही पास हुई हैं।
त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं बंगलूरू 98.64 प्रतिशत के साथ दूसरे, चेन्नई 97.40 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है। चंडीगढ़ की बात करें तो 91.84 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर है।
CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर छात्र 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं। होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन पेज खुलेगा और यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
आपका रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें। छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।