धर्मशाला। डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला के स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अभियान आरंभ किया जाएगा, ताकि बच्चों को आधार कार्ड अपडेट करवाने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
इसके लिए सभी स्कूलों में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लोक मित्र संचालक कैंप आयोजित करेंगे। डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पांच वर्ष तथा पंद्रह वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भी बच्चों को आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी है।
इसके लिए स्कूल के बच्चे अपने अपने मुख्याध्यापक या प्रधानाचार्यों से संपर्क करें, ताकि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्तियां तथा अन्य सुविधाओं के लिए आधार कार्ड की लिंकेज जरूरी है, अगर आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा तो छात्रवृत्तियां या अन्य सुविधाओं के लिए बच्चों को परेशानी हो सकती है।
डीसी हेमराज बैरवा ने बाल विकास अधिकारियों को भी शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए आंगनबाड़ी स्तर पर शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उसका डाटा बेस तैयार करने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि सभी नागरिकों को दस वर्ष में एक बार आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी है तथा यूडीआईए की ओर से आधार अपडेग्रेशन के लिए 14 सितंबर 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिए इसका अपडेट होना जरूरी और लाभदायक है। अगर आपका आधार अपडेट होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है।