अक्षय तृतीया पर खरीदें सोना-चांदी, ये हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त
ewn24news choice of himachal 10 May,2024 1:18 pm
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। आज अक्षय तृतीया है जो कि सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू हो चुकी है।
इसका समापन समापन 11 मई को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर होगा। आज के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करने से जीवन में तरक्की होती है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत अक्षय तृतीया से ही हुई थी। भगवान विष्णु ने नर नारायण का अवतार भी इसी दिन लिया था। भगवान परशुराम का जन्म भी अक्षय तृतीया पर हुआ था।
अक्षय का अर्थ होता है- जिसका क्षय ना हो इसलिए माना जाता है कि इस तिथि को किए हुए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन परशुराम, नर-नारायण, हयग्रीव का अवतार हुआ था।
इतना ही नहीं, अक्षय तृतीया से ही बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं और केवल इसी दिन वृन्दावन में भगवान बांके-बिहारी जी के चरणों के दर्शन होते हैं।
इस साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के भी चार शुभ मुहूर्त हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी शुभ मुहूर्त में सोने की खरीदारी कर सकते हैं।
पहला मुहूर्त- सुबह 5.33 बजे से सुबह 10.37 बजे तक
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 12.18 बजे से दोपहर 1.59 बजे तक
तीसरा मुहूर्त- शाम 5.21 बजे से शाम 7.02 बजे तक
चौथा मुहूर्त- रात 9.40 बजे से रात 10.59 बजे तक
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का सबसे उपयुक्त समय दोपहर का होता है। अगर इस दिन आप सोना नहीं खरीद सकते तो सोने के आवरण वाली चीजें जरूर खरीदें।
साथ ही, दान करने के लिए कोई न कोई धातु जरूर खरीदें। पहले किसी निर्धन व्यक्ति को दान करें फिर स्वयं के लिए खरीदा सोना पहले भगवान को अर्पित करें तब जाकर सोने का प्रयोग करना आरंभ करें।