हिमाचल में जनता पर बोझ : इंतकाल की फीस 25 गुणा बढ़ी-आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 15 Jun,2023 4:37 pm
दो रुपए की जगह 50 रुपए लगेगी फीस
हरिपुर। सुख की सरकार में आम जनता पर बोझ पड़ गया है। तहसीलों में इंतकाल की फीस बढ़ा दी है। 12 जून से इस बाबत आदेश तहसील और सब तहसील कार्यालयों में पहुंच गए हैं।
पहले जहां दो से पांच रुपए तक इंतकाल की फीस लगती थी। पर अब 200 रुपए तक लग रही है। पहले एक खाते के इंतकाल की दो रुपए फीस लगती थी और अब एक खाते के इंतकाल के सौ रुपए लगेंगे। यानी दो रुपए से सीधे 50 रुपए। यानी 25 गुणा फीस बढ़ा दी है।
कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील में तो आम जनता पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ तो इंतकाल की फीस करीब 25 गुणा बढ़ा दी है, वहीं एफिडेविट आदि वाले जमकर लूट रहे हैं। इनके सेंटर में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई है। एक एप्लिकेशन के 60 से 70 रुपए वसूले जा रहे हैं।
एफिडेविट के रेट की तो बात मत पूछो। हैरानी की बात यह है कि यह सब तहसील कार्यालय के आसपास हो रहा है। पर किसी की भी नजर इस ओर नहीं है। लिस्ट लगी है या नहीं, यह देखने की जहमत किसी अधिकारी ने नहीं उठाई है। लोगों का कहना है कि जायज रेट लिए जाएं, प्रशासन इस ओर गौर करे।