Breaking - कुल्लू में हादसा : भुंतर-त्रेहन रोड पर नाले में गिरी HRTC बस, दो की मौत
ewn24news choice of himachal 14 Jun,2023 6:53 pm
मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए फौरी राहत
भुंतर। कुल्लू जिला में भुंतर-त्रेहन रोड पर नरोगी तहसील के बशोना में कुछ देर पहले एक HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि HRTC बस सड़क से नीचे नाले में गिरी है।
अब तक हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है और 5 से 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है।
सूचना मिलते ही भुंतर थाना की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। डीएसपी हेडक्वार्टर कुल्लू राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी जमा हो गए और घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। हादसे की सूचना के बाद मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के परिजनों, लोगों से बातचीत की।
जानकारी के अनुसार भुंतर से 4:15 बजे निकली एचआरटीसी की बस पहले नरोगी तक पहुंची। जब यह वापस लौट रही थी तो कुटलू रूआड़ नामक जगह पर मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि चालक बस को संभाल पाता वह ढांक से नीचे की तरफ गिर गई।
हादसे को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी शोक जताया है। सीएम ने लिखा, "आज ज़िला कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में त्रैहण सड़क पर बशोणा नाले में एचआरटीसी बस दुर्घटना में दो व्यक्तियों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए है। मैं परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं ।"
मुख्यमंत्री ने कुल्लू के उपायुक्त से दूरभाष पर सम्पर्क कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की और हादसे के प्रभावितों को अनुग्रह राशि तुरंत जारी करने के निर्देश भी दिए। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ज़िला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए एवं घायलों को 15-15 हजार रुपए की त्वरित राहत राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बस में कितने यात्री थे और हादसे कैसे हुआ इसकी जानकारी जल्द ही आपको देंगे। जुड़े रहिए EWN24NEWS Choice of Himachal के साथ ...
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/06/Kullu-Bus-Accident-Situation-Report.pdf" title="Kullu Bus Accident Situation Report"]