बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक का एक्सीडेंट, कार को ट्रक ने मारी टक्कर
ewn24news choice of himachal 11 Jun,2023 5:35 pm
सिर और पीठ के निचले हिस्से पर लगी है चोट
मुंबई। बिग बॉस विनर हिमाचल की बेटी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ एक हादसा पेश आया है। एक बेकाबू ट्रक ने रुबीना की गाड़ी को टक्कर मार दी। रुबीना को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। हादसे की जानकारी रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करने के साथ पूरा मामला भी बताया।
हालांकि, रविवार सुबह रुबीना ने खुद ट्वीट कर अपने फैंस को सेहत के बारे में अपडेट दी है। रुबीना ने लिखा, मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से पर चोट लगी है इसलिए मैं सदमे की स्थिति में थी, लेकिन हमने मेडिकल परीक्षण किया, सब कुछ ठीक है...।
लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हो चुका है! मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि सड़क पर सावधान रहें 🙏🏼 नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हैं!
हादसे के बाद अभिनव शुक्ला ने ट्वीट किया था कि रुबीना ठीक हैं लेकिन यात्रा के दौरान दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती थी। ऐसी घटनाओं से फैंस को अवगत कराने के लिए उन्होंने दुर्घटनास्थल की तस्वीरों के साथ एक नोट लिखा।
अभिनव शुक्ला ने लिखा, 'हमारे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता है। ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें। ऊपर से वो मुस्कुराते हुए खड़े रहें। रुबीना कार में थीं और वह ठीक हैं, उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रहे हैं। Mumbai Police आपसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।'
अभिनव ने दोनों गाड़ियों की तस्वीरें भी शेयर कीं। मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, 'घटना की सूचना उस जगह के नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें जहां घटना हुई थी।' अभिनव ने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवाया जिसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।