शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जल शक्ति विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) (Assistant Engineer Civil) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ये 15 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 2 मार्च 2024 को विज्ञापन जारी किया था। अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का सिलेबस जारी कर दिया है।
Paper-I 100 नंबर का होगा। पेपर की अवधि एक घंटे की होगी और 50 एमसीक्यू प्रश्न आएंगे। इसमें हिमाचल और नेशनल व इंटरनेशनल सामान्य ज्ञान के 30-30 नंबर होंगे। हिंदी और अंग्रेजी भाषा ज्ञान के 20-20 नंबर होंगे।
वहीं, पेपर-II दो पार्ट में होगा। भाग-I और भाग-II में कुल आठ प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक भाग से कम से कम तीन प्रश्न चुनकर छह प्रश्नों का उत्तर देना होगा। यह पेपर तीन घंटे की अवधि का होगा और 120 अंकों का होगा।