हिमाचल : State Eligibility Test को लेकर बड़ी अपडेट, परीक्षा स्थगित
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 11:58 pm
17 मार्च को होनी थी प्रस्तावित
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा-2023 (State Eligibility Test-2023) स्थगित कर दी है। परीक्षा की नई तिथि कुछ समय बाद जारी की जाएगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग एचपी राज्य पात्रता परीक्षा-2023 के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आयोग ने परीक्षा का अस्थाई शेड्यूल भी जारी कर दिया था।
अस्थाई शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी प्रस्थावित थी। जिसे अब स्थगित कर दिया है। यह जानकारी सदस्य सचिव सेट योग राज शर्मा ने दी है।
यह आयोग के दिनांक 20.01.2024 के नोटिस के अनुरूप है जिसके तहत एचपी राज्य पात्रता परीक्षा-2023 के आयोजन के लिए अस्थायी कार्यक्रम 17.03.2024 को जारी किया गया था।