हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2024 5:16 pm
एक अप्रैल 2024 से मिलना होगा शुरू
हमीरपुर। हिमाचल के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए भत्ता देने की गारंटी दी थी। इसके पहले चरण की शुरुआत लाहौल स्पीति से हो गई है।
वहीं, 4 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में प्रेसवार्ता कर हिमाचल में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को अगले वित्त वर्ष से 1500 रुपए भत्ता देने का ऐलान किया था।
हमीरपुर में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि 7 मार्च, 2024 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान करने के साथ बजट का भी प्रावधान करेंगे। साथ ही अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।
एक अप्रैल 2024 से 18 साल से अधिक आयु की बेटियों, माताओं और बहनों को 1500 रुपए भत्ता देंगे।
इस योजना से करीब पांच लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। प्रदेश सरकार की ओर से सभी पात्र महिलाओं के फार्म भरवाए जाएंगे। इस योजना से प्रत्येक परिवार सीधे-सीधे जुड़ेंगे।
योजना पर 800 करोड़ रुपए प्रति वर्ष खर्च होगा। 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पहले से पेंशन दी जा रही है, जिसे इस योजना के तहत 1150 से बढ़कर 1500 रुपए किया जाएगा।