JOA IT पेपर लीक केस में बड़ी अपडेट : HPSSC के सचिव हटाए डिप्टी सेक्रेटरी पर भी गिरी गाज
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2022 4:50 pm
एडीसी हमीरपुर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात
हमीरपुर। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 पेपर लीक मामले में सुक्खू सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने एडीसी कम एडीएम हमीरपुर को HPSSC में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात किया है। वह अपने पद से अतिरिक्त रूप से ये कार्यभार देखेंगे।
आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर और डिप्टी सेक्रेटरी को भी हटा दिया गया है। इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इन्हे पर्सनल (पूल) विभाग को रिपोर्ट करनी होगी। पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा सरकार ने आगामी और पेंडिंग भर्ती प्रक्रिया पर अगले आदेश तक भी रोक लगा दी है। आयोगा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर ने कहा कि JOA IT पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक करने वाले वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उसका मुख्यालय कहां तय होगा यह विजिलेंस कार्रवाई की आगामी बैठक में तय होगा।
गौर हो कि पैसे लेकर पेपर लीक करने के मामले में विजिलेंस ने शुक्रवार को आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके छोटे बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नीरज, दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा के अलावा दलाल संजीव कुमार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें हमीरपुर कोर्ट ने 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में जल्द ही और भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
शुक्रवार (23 दिसंबर) को हिमाचल के हमीरपुर में विजिलेंस की टीम ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक, उनके बेटे और अन्य को 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 के हल प्रश्न पत्र बेचते रंगे हाथ पकड़ा था।
विजिलेंस थाना हमीरपुर में मामले को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। संजय (दलाल) नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से 25 दिसंबर को होने वाले जेओए आईटी आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने की बात कही थी। 23 दिसंबर को विजिलेंस हमीरपुर ने स्वतंत्र गवाहों के साथ एक ट्रैप टीम का गठन किया।
संजय (दलाल) ने शिकायतकर्ता से एनआईटी हमीरपुर में मिलने के लिए दोबारा संपर्क किया और उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हमीरपुर स्थित गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद के घर ले गया। उसने अपने बेटे निखिल आजाद के साथ दलाल को पहले से हल प्रश्न पत्र प्रदान किए। उसी वक्त विजिलेंस की टीम ने उन्हें नकद और प्रश्नपत्रों के साथ पकड़ लिया। हमीरपुर विजिलेंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि जेओए आईटी आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 का पेपर रविवार 25 दिसंबर को था। आयोग ने मई 2022 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी आईटी (JOA IT) के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
अक्टूबर 2022 में 121 पद जोड़े जाने के बाद पदों की संख्या 319 हो गई। इन पदों के लिए 1,03,344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मामला सामने आने के बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पेपर रद्द कर दिया गया।
पैसे लेकर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 का प्रश्न पत्र देने के मामले में विजिलेंस ने अब तक 6 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद, उनका बेटा निखिल आजाद, संजीव शर्मा, नीरज, अजय शर्मा और तनु शर्मा शामिल हैं।
आरोपियों के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी ली जा रही है। अब तक की जांच में विजिलेंस की टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा काफी मात्रा में नकदी के साथ अन्य आपत्तिजनक साक्ष्य भी विजिलेंस की टीम के हाथ लगे हैं।