आम आदमी को बड़ा झटका : अमूल ने तीन रुपए बढ़ाए दूध के दाम
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2023 12:15 pm
दही और अन्य उप-उत्पाद भी हुए महंगे
नई दिल्ली। बजट पेश होने के दो दिन बाद ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। अमूल ने दूध के दाम तीन रुपए बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गई हैं। इसी के साथ अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
दूध के साथ ही अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल के अलावा पराग और मदर डेयरी ने भी दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में इजाफा कर दिया है। पिछले 10 महीनों में दूध के दाम 12 रुपए तक बढ़े हैं। इससे पहले करीब सात साल तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे।
अमूल ताजा 500 मिली - 27 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा एक लीटर - 54 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा दो लीटर - 108 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा छह लीटर - 324 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा 180 मिली - 10 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड 500 मिली - 33 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड एक लीटर - 66 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गाय का दूध 500 मिली - 28 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गाय का दूध एक लीटर - 56 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली - 35 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर - 70 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर - 420 रुपये प्रति यूनिट