बड़ा हादसा : लेह में खाई में गिरा सेना का वाहन, 9 जवानों की गई जान
ewn24news choice of himachal 19 Aug,2023 9:31 pm
लेह। लद्दाख के लेह जिला से बड़ी खबर आ रही है। शनिवार को लेह में एक बड़ा हादसा हुआ है। सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई जा गिरा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो जूनियर कमिशन ऑफिसर और सात जवान की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार यह हादसा शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुआ है। फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।
हादसे में मरने वाले सैनिकों में आठ जवान और एक जेसीओ शामिल हैं। इसके अलावा एक जवान के घायल होने की खबर है।
सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे। शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
लद्दाख में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि क्यारी शहर से 7 किमी दूर दुर्घटना हुई है। सेना का वाहन खाई में गिर गया था। जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे।
लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीडी नित्या ने बताया कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे। ये वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गया।
पुलिस की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां आठ कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद एक और जवान की मौत हो गई। एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।