मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालु ध्यान दें : हड़सर से आगे यात्रा पर लगी रोक हटी
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 1:08 pm
भारी बारिश के चलते जारी की गई है एडवाइजरी
चंबा। पवित्र मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए नई अपडेट है।भारी बारिश के चलते श्री मणिमहेश यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थाई तौर पर हड़सर से आगे यात्रा करने के लिए लगी रोक को हटा दिया गया है।
जिला आपादा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा की तरफ से एडवाइजारी जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि श्रद्धालु अभी जिस स्थान पर सुरक्षित हैं वे उसी स्थान पर रुके रहें व आगे यात्रा करने से परहेज करें। अब इस रोक को हटा दिया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने बताया कि मौसम कुछ ठीक होने के दृष्टिगत श्री मणिमहेश यात्रा को पुन: आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु सावधानीपूर्वक यात्रा करें।
मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालु किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपादा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के नंबरों 01899-226950 या 01899-226951 पर या टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।
चंबा जिला में बारिश के चलते मणिमहेश और भरमौर में ठंड बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। बारिश के दौरान भी श्रद्धालुओं का मणिमहेश की तरफ जाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को चंबा से सैकड़ों श्रद्धालु मणिमहेश के लिए रवाना हुए। बारिश तापमान में काफी गिरावट आई है।
राधाष्टमी का स्नान नजदीक आते ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। रोजाना जम्मू से सैकड़ों श्रद्धालु चंबा आ रहे हैं। यहां से वे भरमौर प्रस्थान कर रहे हैं।
बारिश में नंगे पांव श्रद्धालु भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हाथों में देवी देवताओं के चिन्ह उठाकर शिव भक्त अपने अगले पड़ावों की तरफ बढ़ रहे हैं।
चरपट नाथ छड़ी सोमवार को मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हुई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। छड़ी का पहला पड़ाव जुलाहकड़ी में होगा।
मंगलवार को छड़ी जुलाहकड़ी से भरमौर के लिए रवाना होगी। शनिवार को डलझील में राधाष्टमी का शाही स्नान होगा। इसके बाद छड़ी यात्रा में शामिल श्रद्धालु वापस आएंगे। हर साल मणिमहेश यात्रा के दौरान छड़ी डलझील के लिए रवाना होती है।