आवेदन की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC-NET) दिसंबर 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूजीसी नेट के लिए 17 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 18 जनवरी होगी। शुद्धि के लिए 19 और 20 जनवरी का दिन होगा। परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित होगी।
फीस की बात करें तो जनरल/अनारक्षित के लिए 1100, जनरल ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल के लिए 550 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए 275 रुपए फीस लगेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 83 विषयों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लेगी।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/Notice_20221230105209.pdf"]
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">