Alert : ब्यास नदी के समीप न जाएं, पंडोह डैम से छोड़ा जा सकता है पानी
ewn24news choice of himachal 03 May,2024 1:02 am
बर्फ पिघलने के कारण डैम में पानी का प्रवाह बढ़ा
मंडी। पंडोह डैम में पानी का प्रवाह बढ़ रहा है। ऐसे में पंडोह डैम से पानी छोड़ा जाएगा। बीबीएमवी पंडोह के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता विवेक चोपड़ा ने बताया कि पंडोह डैम के जलग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने के कारण डैम में पानी का प्रवाह बढ़ रहा है।
इस कारण ब्यास नदी में पानी का बहाव और बढ़ सकता है। पानी का बहाव बढ़ने के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए उन्होंने नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे सर्तकता बरतें तथा ब्यास नदी के समीप न जाएं।