मंडी। जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बहरी, बांदल, लंगेहड़, गियुण, कांगू का गहरा, मकेहड़, कौंसल, भतौर तथा द्रुमण में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं।
मंडी : मारुति सुजुकी इंडिया में नौकरी का मौका, 33400 रुपए मिलेगा वेतन
उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर के कार्यालय में 18 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।
साक्षात्कार 24 सितंबर को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, धर्मपुर में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगी।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र होगी तथा वह सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के फीडर एरिया में सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टेट होम आश्रिता, बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, विवाहित महिला जिसका पति पिछले सात वर्ष से लापता है, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया है और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है, को भी उक्त नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को भी उक्त नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा।