तरनदीप सिंह/मंडी। देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की ब्ला ब्ला ऐप के माध्यम से बुक की जा रही गाड़ियों पर पूरी नजर है। यूनियन काफी समय से इस ऐप को बंद करने की मांग करती आई है।
इसी कड़ी में 26 अगस्त सोमवार को देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के कार्यकारिणी व सदस्य बस स्टैंड के बाहर गुप्त सूचना के आधार पर नजर रखे हुए थे।
लगभग 1:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HP17 C4319 आई और बस स्टैंड के बाहर सवारी बैठाने लगी। यूनियन के सदस्यों द्वारा गाड़ी को रोका गया व पूछताछ पर पाया गया कि उन्होंने बुकिंग ब्ला ब्ला मोबाइल एप के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए करवाई है।
पुलिस की सहायता से इसका चालान करवाया गया और दूसरे निजी वाहन लगभग 3:00 बजे वाहन संख्या PB 09 S 0777 यह निजी वाहन स्विफ्ट कार भी ब्ला ब्ला ऐप के माध्यम से ही मंडी से चंडीगढ़ जा रही थी।
इसमें 4 सवारी बस स्टैंड मंडी से बैठ रही थी। जब यूनियन के प्रधान भूपेश ठाकुर ने सवारी से पूछा तो उन्होंने भी यही बताया कि ब्ला ब्ला से चंडीगढ़ के लिए कैब बुक कराई है।
यूनियन के प्रधान भूपेश ठाकुर ने पुलिस की सहायता से इसका भी चालान करवाया। इन गाड़ियों के चालान का जुर्माना लगभग 10000 रुपए पर गाड़ी है।
आज देवभूमि टैक्सी ओपरेटर यूनियन की कार्यकारिणी सदस्य उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिले व इस मोबाइल ऐप ब्ला ब्ला के बारे में उनको अवगत करवाया गया।
उप मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायत सुनी व शिकायत पत्र के बारे में शिमला में डिस्कस करने की बात कही। देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन को पूर्ण विश्वास है कि उपमुख्यमंत्री द्वारा इस ब्ला ब्ला मोबाइल ऐप को प्रदेश में बंद करने की पूरी कोशिश करेंगे।