शिमला में धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक, बोले- इस्तीफे करो स्वीकार
ewn24news choice of himachal 30 Mar,2024 1:23 pm
22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था इस्तीफा
शिमला। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन स्पीकर ने अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। इसके विरोध में आज तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा में डॉक्टर यशवंत परमार पुस्तकालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
इन तीनों निर्दलीय विधायकों का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट डाला था। उन पर किसी का कोई दबाव नहीं था। 14 महीने के इस सरकार के कार्यकाल के दौरान उन्हें जलील किया गया।
कोई भी नया कार्य उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं हो पाया, जब वह मुख्यमंत्री से मिलने जाते थे तो उन्हें दोबारा मिलने के लिए कहा जाता था। वह निर्दलीय विधायक हैं, अपनी मर्जी से किसी को भी वोट दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है, उनके परिवार के लोगों पर एफआईआर की जा रही है, उनके काम धंधे बंद करवा दिए गए हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हित में बीजेपी ज्वाइन की है। सरकार को किस बात का डर है, उनके इस्तीफे स्वीकार किए जाएं और जनता की अदालत में फैसला हो।
अगर उन्होंने गलत किया है तो वह हारेंगे अन्यथा उनकी जीत होगी। इन निर्दलीय विधायकों का कहना है कि अगर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता है तो वह जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।