कांगड़ा में भी सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
ewn24news choice of himachal 13 Aug,2023 7:25 pm
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में आज भारी बारिश हो रही है। 14 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए मंडी, बिलासपुर और शिमला शहर के अलावा कांगड़ा जिला में भी 14 अगस्त सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
शिक्षण संस्थान बंद रखने को लेकर डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण अनेक जगहों पर बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है।
ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। वहीं अगले 24 घंटे भी भारी बारिश का अलर्ट है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।
आदेशों के अनुसार 14 अगस्त को जिला कांगड़ा में सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य सभी सरकारी/निजी उच्च शिक्षण संस्थानों और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षण गतिविधियां निलंबित रहेंगी, हालांकि निर्धारित परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।
कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेंगी। डीसी ने बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों की परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक़ ही रहेंगी। उन्होंने बताया कि कक्षाएं किसी भी संस्थान में नहीं लगेंगी पर जहां परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वहां परीक्षाएं ली जाएंगी।
डीसी ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें।