हिमाचल : श्री नैना देवी में बस की टक्कर से अलीगढ़ निवासी महिला की गई जान
ewn24news choice of himachal 01 Apr,2024 2:13 pm
अपनी बस से उतर कर पैदल जा रही थी मंदिर
श्री नैना देवी। हिमाचल के बिलासपुर जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में यात्री बस की टक्कर की टक्कर से एक महिला की जान चली गई है। महिला को टक्कर मारने के बाद बस चालक ने सड़क किनारे खड़ी खराब टाटा सूमो को भी टक्कर मारी। हादसे के बाद से चालक मौके से फरार हो गया।
बता दें कि विमलेश कुमारी (45) निवासी अलीगढ़ यूपी अपने दो बेटों और अन्य लोगों के साथ हिमाचल के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी मंदिर में माथा टेकने आई थी। अपनी बस से उतरकर महिला मंदिर की तरफ जा रही थी। इसी बीच पीछे आ रही एक अन्य यात्री बस ने महिला को टक्कर मार दी।
इस बस को भी चालक यात्रियों को उतारने के बाद पार्क करने जा रहा था। टक्कर मारने के बाद चालक हड़बड़ा गया और सड़क किनारे पार्क एक खराब टाटा सूमो को भी टक्कर मार दी। सूमो को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बस साथ लगती पहाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद श्री नैना देवी पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस के मालिक को फोन कर फरार चालक को पुलिस चौकी पेश होने के लिए कहा है। श्री नैना देवी पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप चंद ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।