Breaking News

  • धर्मशाला : सीएम सुक्खू ने खरीदे पपीते और संतरे, चाय की ली चुस्कियां
  • धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
  • मंडी : क्लेशन ऑफिसर, क्लर्क, फील्ड ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती
  • हरिपुर : बिजली उपभोक्ता 15 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
  • रैहन : खेहर में चिट्टे के साथ बतराहन के दो युवक गिरफ्तार
  • मंडी : पटवारी के इन पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
  • CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन से आवेदन
  • राजगढ़ : पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल पर रिलीज
  • कांगड़ा : कारपेंटर और वुड पॉलिशर के लिए दुबई में नौकरी, इस दिन इंटरव्यू

शिमला : अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

ewn24news choice of himachal 28 Oct,2023 6:33 pm

    रामपुर बुशहर में 18 से 24 नवंबर तक होगी

     

    शिमला। अग्निपथ योजना के तहत सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्पिंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन आवेरीपट्टी रामपुर बुशहर में 18 नवंबर से 24 नवंबर, 2023  के बीच किया जाएगा।

    युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे, 9 फुट गड्डा पार करना होगा, जिगजैंग बैलेंस दिखाना होगा। 18 नवंबर 2023 को शिमला जिला की सभी तहसील तथा सोलन ज़िला के अर्की तहसील के युवा रैली में भाग लेंगे। 19 नवंबर 2023 को सोलन जिला के बद्दी तहसील को छोड़कर सभी तहसीलों के युवा सम्मिलित होंगे।

    20 नवंबर 2023 को सोलन जिला की बद्दी तहसील और सिरमौर जिला की हरिपुरधार, नारग, पझौता, माजरा, कमरउ, नाहन, नौहरा, रोनाहाट और शिलाई तहसील के युवा सम्मिलित होंगे। 21 नवंबर 2023 को सिरमौर जिला के पांवटा साहिब, राजगढ़, रेणुका, पच्छाद तथा ददाहू तहसील युवा सम्मिलित होंगे। 22 नवंबर 2023 को शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और किन्नौर जिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर कलर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के युवा सम्मिलित होंगे।

    उन्होंने बताया कि जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन युवाओं का दूसरे दिन मेडिकल टेस्ट होगा। कर्नल पुष्पिंदर कौर ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में यदि कोई भी दिक्कत हो तो भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क करें तथा यह कार्यालय संपूर्ण मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होना निशुल्क है तथा भर्ती पूर्णतः पारदर्शी और योग्यता पर निर्भर है, इसलिए किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather