शिमला। राजधानी शिमला में कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। हादसा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के समीप रविवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ है।
बता दें कि कार (HP28 -3425) संजौली की तरफ जा रही थी और बाइक (HP 03 C2751) सवार संजौली से लक्कड़ बाजार की तरफ जा रहा था। संजौली के पास कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया।
बाइक सवार की पहचान विक्रांत (28) पुत्र देशराज गांव गवार, डाकखाना बागी, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी (IGMC) भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।