शिमला। हिमाचल प्रदेश ऑल इंडिया यूनियन की ओर से शिमला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश सत्यैन वैद्य ने विशेष रूप से शिरकत की। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश सत्यैन वैद्य ने अधिवक्ताओं के साथ पौधे लगाए।
इस मौके पर हिमाचल बार एसोसिएशन के प्रधान दिलीप कायथ, जिला शिमला बार एसोसिएशन के प्रधान निरंजन वर्मा व सीनियर अधिवक्ता रजनीश मनीकटाला, सीनियर अधिवक्ता संजीव भूषण, जगदीश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट लॉयर यूनियन (AILU) के प्रधान अधिवक्ता विश्व भूषण ने विशेष रूप से आईएफएस एन दिव्या, डीएफओ पवन व फॉरेस्ट गार्ड व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 130 के करीब देवदार, बान और बोल्ट ब्रश के अलग-अलग किस्म के पौधे दिए। उन्होंने विशेष रूप से मशोबरा नर्सरी का भी आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश ऑल इंडिया लॉयर यूनियन के सचिव अधिवक्ता टेक चंद ने पौधरोपण में हाईकोर्ट और जिला अदालत से आए करीब 150 अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। AILU के राज्य सचिव सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि जिस तरह से जंगलों का कटाव किया जा रहा है, उसके आने वाले समय में भयंकर परिणाम होंगे।
पर्यावरण को बचाने के लिए हमें निचले स्तर पर काम करना होगा और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रोत्साहित करना होगा।