राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खंड के तहत नेरपाव पंचायत के नेरबाग गांव में एक परिवार खौफ में रातें गुजारने को मजबूर है। बरसात में इस परिवार के मकान पर बड़ा खतरा पैदा हो गया है। नेरबाग से जुब्बल चंदेश (नलोग) गांव को जा रही सड़क के किनारे प्रताप चंद शर्मा का मकान है।
इस मकान के नीचे बारिश की वजह से भूमि कटाव हो रहा है, जिससे इस मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। अभी तो बारिश बहुत ही कम हुई है। यदि बारिश ज्यादा होती है तो ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इन लोगों को बहुत नुकसान हो सकता है।
जुब्बल चंदेश के ग्रामीणों ने बताया कि यदि यहां पर शीघ्र से शीघ्र डंगा लग जाता है, तो मकान का खतरा टल सकता है और जुब्बल चंदेश के लिए सड़क बहाल हो सकती है। नेरपाव पंचायत प्रधान शीतल शर्मा ने बताया कि सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप, डीसी कार्यालय नाहन, विकास खंड कार्यालय राजगढ़ को डंगा लगाने को प्रस्ताव दिए हैं।
इसमें कुछ तकनीकी कारणों से देरी हो रही है। हमें डीसी कार्यालय नाहन से आश्वासन मिला है कि इस समस्या के समाधान के लिए बजट का प्रावधान हो जाएगा। बजट आने पर बरसात के पश्चात इस डंगे का कार्य शुरू किया जाएगा।