चंबा : खाई में गिरी कार-पंजाब निवासी दो की गई जान, नाले में बहा बच्चा
ewn24news choice of himachal 06 Aug,2023 7:55 pm
जोत मार्ग पर गेट के पास हुआ हादसा
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में रविवार का दिन हादसों भरा है। एक तरफ जहां कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, नाले में बहने से एक आठ साल के बच्चे की जान चली गई।
बता दें कि चंबा-जोत मार्ग पर दोपहर बाद बंगबेई (गेट के पास) में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की आवाज सुनकर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना सदर चंबा को सूचित किया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में एक पुरुष और महिला की मौत हुई है। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं, हिमाचल के चंबा जिला के पुलिस स्टेशन चुवाड़ी के तहत एक आठ साल के बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई है। मामला सिहुंता के टुंडी क्षेत्र का है। बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला में गया था। वापस आते बच्चे का पैर फिसला और नाले में जा गिरा।
नाला में पानी का बहाव काफी तेज था। करीब आधा किलोमीटर दूर नाले में बच्चे का शव मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।