नूरपुर : रात को कार रोककर चालक के साथ की मारपीट, सुबह लगा दी आग
ewn24news choice of himachal 13 Aug,2023 1:45 pm
पठानकोट-मंडी एनएच पर खजियां के समीप हुई वारदात
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के विधानसभा नूरपुर के तहत पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर खजियां के समीप टटल में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यही नहीं बदमाशों ने मारपीट के अगले ही दिन व्यक्ति की कार में भी आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 12 बजे कुछ लोगों ने कांगड़ा की तरफ से आ रही ऑल्टो कार में सवार सुरेन्द्र सिंह को बुरी तरह से पीटा तथा कार का शीशा भी तोड़ डाला।
ऑल्टो कार में सवार सुरेन्द्र के चाचा राज कुमार ने उसे तूरंत नूरपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन शनिवार सुबह करीब 4 बजे सुरेन्द्र की कार पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर किसी ने आग लगा दी जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
खैरियां पंचायत निवासी सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने चाचा और भतीजी के साथ हमीरपुर में कोई इंटरव्यू दिलवाने गया था।
रात को लगभग 12 बजे टटल हाइवे पर सामने से बड़ा ट्राला आ रहा था जिसको ओवर टेक करते हुए स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति अचानक कार के सामने आ गए। सुरेन्द्र सिंह ने तुरंत ब्रेक लगा दी और उनको लाइट बंद करने के लिए कहा।
इतना सुनते ही अक्षू नामक एक युवक स्कूटी से उतरा और सुरेंद्र के साथ गाली-गलौज करते हुए गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारकर उसे तोड़े दिया। इसके बाद उसने सुरेंद्र के साथ मारपीट की और किसी हथियार से उसके सिर पर जोर से वार किया। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। गाड़ी में बैठे सुरेन्द्र के चाचा ने उसे नूरपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
दोनों युवकों ने सुरेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे युवकों ने उसकी कार को आग लगा दी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उन्हे दी। सुरेंद्र का आरोप है कि उन्होंने रात को पुलिस को मामले की सूचना दी थी जिसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
नूरपुर पुलिस डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सुरेन्द्र सिंह का मेडिकल करवा लिया गया है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी तथ्यों की जानकारी जुटाई गई है साथ में फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।