आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा
शिमला। राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित तृप्ति बेकरी में आज सुबह आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाता इससे पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
हालांकि, साथ लगती दुकानों में आग लगने से फायर ब्रिगेड ने बचा लिया। यदि आग पर काबू न पाया जाता तो साथ में लगी हुई बाकी दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। गनीमत ये रही कि अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार में आज (शनिवार) सुबह 7:15 बजे अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते दुकान में आग भड़क गई और धुआं उठने लगा। सड़क पर चल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के दो फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू किया।
तृप्ति बेकरी के मालिक सुनील ने बताया कि अग्निकांड में उन्हें 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया है। फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया है। नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।
https://twitter.com/Ewn242/status/1654748369556758529
[video width="640" height="352" mp4="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-06-at-9.37.21-AM.mp4"][/video]
[video width="640" height="352" mp4="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-06-at-9.37.24-AM.mp4"][/video]
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1">