ज्वालाजी : सिहोरपांई में दी गई टीबी के लक्षण व इससे बचाव की जानकारी
ewn24news choice of himachal 24 Feb,2023 2:51 pm
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी उन्मूलन के लिए लगाया शिविर
ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वालाजी के समीप सिहोरपांई पंचायत में शुक्रवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी उन्मूलन (रोकथाम) के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सेंटर की CHO सुप्रिया चौहान ने टीबी से बचाव व इसके लक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य पूरे देश को टीबी मुक्त करना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी के शुगर के टेस्ट लिए गए व बीपी भी चेक किया गया।
ये अभियान पूरे भारत में 2024 तक चलाया जाएगा जिसमें हर महीने की 24 तारीख को ये निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में आई महिला वीना देवी ने बताया कि उन्हें भी इस तरह के लक्षण पाए गए थे जो कि एक वर्ष दवाई लेने से वो अब बिल्कुल ठीक हैं। अतः सभी को सेंटर में आकर अपने टेस्ट करवाने चाहिए जो कि निशुल्क होते हैं।
इस अवसर पर NGO सवेरा के प्रतिनिधि सुभाष चौहान, सिहोरपांई पंचायत के उपप्रधान सोनी कुमार, हेल्थ वर्कर मोनिका, आशा वर्कर सीमा देवी, सुनीता देवी, मीना कुमारी, ललिता कुमारी, सुरिन्द्रा कुमारी, पिंकी देवी, ललीता देवी व आंगनबाड़ी वर्कर अंजना देवी, मधु बाला, अंजना कुमारी, गीता देवी, सकिन्द्रा देवी, आशा देवी, सुमना देवी व चैंचला देवी उपस्थित रहीं।