शिमला। हिमाचल से मानसून की विदाई के बाद से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश में धूप खिल रही है, जिससे दिन के तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं।
सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस की जा रही है। अभी अक्टूबर के अंत तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार हिमाचल के छह जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में 100 फीसदी तक कम बारिश हुई है। यहां बीते 23 दिन में शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अन्य छह जिलों की बात करें तो 23 दिन में कांगड़ा जिला में 1.5, मंडी में 3.4, किन्नौर में 0.4, शिमला में 0.2, ऊना में 8.6 और लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर ही बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अक्टूबर महीने में ज्यादातर कम ही बारिश होती है।
राज्य में सामान्य तौर पर 22.3 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में सिर्फ 0.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बने रहने का ही अनुमान है।