शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कांगड़ा जिला के नूरपुर, शाहपुर और आसपास के क्षेत्रों, ऊना, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर, मंडी जिला में घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
अपडेट के अनुसार भाखड़ा बांध बिलासपुर के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों, बल्ह घाटी (मंडी), ऊना जिले के कुछ हिस्सों हरोली, ऊना और आसपास के क्षेत्र, सोलन के नालागढ़, बद्दी और आसपास के क्षेत्र, हमीरपुर, सिरमौर और कांगड़ा के नूरपुर, शाहपुर और आसपास के क्षेत्रॉ में 1 जनवरी, 2025 की देर रात और 2 जनवरी, 2025 की सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।
एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि वाहन चालक सुरक्षित और धीमी गति से गाड़ी चलाएं। फॉग लाइट का उपयोग करें।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 2, 3 जनवरी, 2025 को मध्य पर्वतीय और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
4 और 7 जनवरी को राज्य के मध्य पर्वतीय और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों, 5 जनवरी को अनेक और 6 जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में कांगड़ा, सुंदरनगर, मंडी में घना कोहरा छाया रहा। ऊना में मध्यम कोहरा छाया रहा। सुंदरनगर में शीतलहर का प्रकोप रहा। कल्पा में ठंडा दिन रहा।