ऋषि महाजन/डमटाल। कांगड़ा जिला में पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल में चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक जवाली तहसील तो दो जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला के निवासी हैं।
आरोपियों के पास से कुल 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर ने नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत नेशनल हाईवे -54 पर स्थित हरिओम साइबर कैफे के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी अमल में लाई गई।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध गाड़ी और बाइक का उपयोग मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी नंबर JK08-L-1571 और बाइक नंबर JK08N-5726 से कुल 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामले में करणप्रति सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव चंगी डाकघर मरहीन, तहसील हीरानगर, जिला कठुआ जम्मू कश्मीर, विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर निवासी समलाना, डाकघर मकड़ाहन तहसील जवाली जिला कांगड़ा और साहिल कुमार पुत्र मैहर चंद निवासी गांव चक देसा तहसील मरहीन जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
बता दें कि आरोपी विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर निवासी समलाना डाकघर मकड़ाहन, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा एक आदतन अपराधी है, जिसे पहले भी पुलिस थाना जवाली के तहत 12 किलो 156 ग्रांम चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले की पुष्टि नूरपुर पुलिस जिला के एसपी अशोक रतन ने की है।