सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक टिप्पर दूसरी गाड़ी को पास देते टाइम संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
गनीमत ये रही कि हादसे में चालक की जान बाल-बाल बच गई, उसे केवल मामूली चोटें ही आई हैं।
जानकारी के अनुसार यह टिप्पर जोनाजी रोड से गुजर रहा था। जब चालक ने सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को पास देने की कोशिश की तो टिप्पर चालक का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सीधे खाई में लुढ़क गई।
हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तुरंत खाई में उतरकर बचाव कार्य शुरू किया। चालक टिप्पर के कैबिन में फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।