ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर में पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पहली अक्टूबर, 2024 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन चक्की खड्ड क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
इस दौरान दो JCB और सात टिप्परों को जब्त किया गया था। इस संबंध में थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस नूरपुर के अनुरोध पर मौके का निरीक्षण राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि चक्की खड्ड में करीब 41,000 मीट्रिक टन अवैध कच्चा माल जमा था, जिसे माइनिंग विभाग ने अवैध घोषित किया।
जिला पुलिस नूरपुर ने उपमंडल दंडाधिकारी, नूरपुर को उपरोक्त बरामद कच्चे माल की नीलामी के आदेश के लिए अनुरोध पत्र भेजा। इसके अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर को स्थानीय प्रशासन के निर्देशन में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
इस नीलामी में कई बोलीकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें 41,000 मीट्रिक टन कच्चे माल को करीब 73 लाख रुपए की राशि पर सफल बोलीकर्ता को प्रदान किया गया। नीलामी से प्राप्त राजस्व सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।
इस कार्रवाई से अवैध खनन पर नियंत्रण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पुलिस और प्रशासन ने अवैध खनन में संलिप्त लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।