तरनदीप सिंह/मंडी। मंडी शहर में पुलिस द्वारा नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। हालांकि, इसे पहले ट्रायल बेस पर शुरू किया गया है बाद में इसे सुचारू रूप से लागू किया जाएगा। यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर पुलिस द्वारा ट्रायल बेस पर नया ट्रैफिक शहर में लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि मंडी बाईपास शुरू होने से शहर का ट्रैफिक कम हुआ है जिसको देखते हुए मंडी पुलिस द्वारा लोगों की सुविधा के लिए नए सुकेती पुल को दो तरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है जिससे वाहन चालक अब शहर में सीधे एंट्री कर सकते हैं।
वहीं, मंगवाई से आने वाले शहर में एंट्री करने के लिए पुराने पुल से होते हुए नए पुल से होते हुए ही शहर में आना होगा और महामृत्युंजय चौक से मंगवाई की तरफ जाने के लिए एक तरफा यातायात बहाल रहेगा।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि यह प्लान अभी ट्रायल बेस पर जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। यदि ट्रैफिक प्लान सही रहा तो जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दी जाएगी।
वहीं, शहर में लागू हुए ट्रैफिक प्लान की कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे नकार रहे हैं। स्थानीय निवासी पवन ने बताया कि मंडी शहर में नया ट्रैफिक प्लान स्वागत योग्य है परंतु जिसमें शहर में जाम की स्थिति पैदा हो रही है इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
बता दें कि इससे पहले भी मंडी पुलिस ने शहर के कुछ बस स्टॉप बंद करने का फरमान सुनाया था जिसके बाद विरोध स्वरूप सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे थे।
इसके साथ ही मंडी प्रशासन द्वारा चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर ब्रिंदावनी से आगे चार मील से सात मील तक फोरलेन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटक एवं अन्य लोग यदि कुल्लू-मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो समय का विशेष ध्यान रखें ताकि सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।