ज्वालामुखी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी की वंशिका गोस्वामी ने अंडर 19 यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया है।
अमेरिका के कोलोराडो में 25 अक्तूबर से 5 नवंबर तक आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में वंशिका ने अपना शानदार प्रदर्शन कर यह कामयाबी हासिल की।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल की बेटी को बधाई देते हुए कहा, "कांगड़ा के ज्वालामुखी की बेटी वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
उनकी इस सफलता ने न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है। वंशिका का अपार जज़्बा और दृढ़ संकल्प हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बेटी वंशिका और उनके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।"
वंशिका के खेल सफर की शुरुआत बचपन से ही हो गई थी। उसे खेलों में रुचि थी और उसने अपने पिता से जूडो-कराटे सीखने की इच्छा जाहिर की थी। कक्षा 9 तक जूडो-कराटे सीखते हुए उसने ब्राउन बेल्ट हासिल की थी।
10वीं कक्षा के बाद अपने पिता के साथ बड़ोह जाने के बाद उसने बॉक्सिंग में रुचि दिखाई। वंशिका की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल भड़ोली और शिवालिक स्कूल ज्वालाजी में हुई। 12वीं कक्षा में उसने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी (नगरोटा बगवां) में शिक्षा प्राप्त की।
वहीं पर लैक्चरार कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में वंशिका ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया और स्कूल गेम्स में राज्य चैंपियन बनीं। इसके बाद उसने राष्ट्रीय खेलों में भी सिल्वर मेडल जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया।
12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कोच कैलाश शर्मा ने वंशिका को उन्नत प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की सलाह दी। वंशिका ने हरियाणा की एक निजी अकादमी से कोचिंग ली और साई रोहतक में चयनित हुई। साई रोहतक में हेड कोच मैडम अमनप्रीत के मार्गदर्शन में वंशिका ने अपनी खेल प्रतिभा को निखारा।