मंडी। देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मंडी ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव गुलेरिया की अध्यक्षता में एसपी मंडी साक्षी वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से देव भूमि टैक्सी यूनियन ने एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मांग की है कि बाहरी राज्य की टैक्सी नंबर गाड़ियां जोकि जिला मंडी में स्थाई रूप से चलाई जा रही हैं उन पर रोक लगाई जाए।
देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मंडी के सचिव जीत सिंह ने बताया कि जिला मंडी में पंजाब का व्यक्ति किराए के कमरे में रह कर ट्रैवल एजेंसी चला रहा है जिसमें 10 से 15 टैक्सियां पंजाब नंबर की गाड़ियां चलाई जा रही हैं और साथ में कुछ बाहरी राज्यों की निजी गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं।
इन गाड़ियों में बस किराए पर मंडी से चंडीगढ़ सवारियां ले जाई जा रही हैं जिससे मंडी टैक्सी ऑपरेटर को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति पिछले एक साल से मंडी में ट्रैवल एजेंसी चला रहा है और मंडी यूनियन की गाड़ियों को इसकी वजह से रोजगार के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि देव भूमि टैक्सी यूनियन एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मांग करती है कि एक्ट के अनुसार उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए ताकि स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरो का भी रोजगार चल सके।
वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मंडी ने मामला उनके ध्यान में लाया है जिसमें बताया गया है कि बाहरी राज्य के व्यक्ति द्वारा मंडी में ट्रैवल एजेंसी चला कर कुछ गाड़ियां बिना परमिट या बिना रूल के चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों की पहचान कर एक्ट और रूल के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।