कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बैजनाथ निवासी युवक को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना पालमपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 26 सितंबर, 2025 को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विशाल कुमार (31) पुत्र स्व प्रीतम चन्द निवासी गांव, डाकघर व तहसील बैजनाथ के कब्जे से 6.97 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और निरंतर पुलिस की निगरानी में था। शुक्रवार को जब उक्त आरोपी नशे की खेप लेकर आ रहा था तो उस समय जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त नियामानुसार कार्यवाही करते हुए होटल विला कैमिला के समीप उसे रंगे हाथों काबू किया। आरोपी के कब्जे से 6.97 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।