शिमला। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जैसे बड़े मंच पर जब हिमाचल की बेटी नेहा दीक्षित पहुंची तो जजेस भी उनकी आवाज पर फिदा हो गए। सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल ने तो नेहा को कंपैरिजन माधुरी दीक्षित से ही कर दिया।
ऑडिशन राउंड के दौरान अपनी सुरीली आवाज से जजेस का दिल जीत कर नेहा ने इंडियन आइडल के 15वें सीजन के थिएटर राउंड में जगह बना ली है। ऑडिशन राउंड के दौरान नेहा ने बदमाश दिल तो ठग है बड़ा... गीत गाकर जजेस को इंप्रेस कर दिया।
इस दौरान जज श्रेया घोषाल ने नेहा को गायिकी की बारीकियों के बारे में बताया और नेहा ने भी बखूबी श्रेया द्वारा बताई गई बारीकियों को समझा और श्रेया सहित अन्य जज विशाल व बादशाह ने भी नेहा की गायकी की खूब प्रशंसा की।
इंडियन आइडल के मंच से एक बार फिर हिमाचल का नाम रोशन हुआ है। इससे पहले भी प्रदेश से कई गायक अपनी प्रतिभा का लोहा वहां मनवा चुके हैं। हिमाचल से अनुज शर्मा, गीता भारद्वाज व कृतिका तंवर भी इंडियन आइडल के मंच तक पहुंच चुके हैं।
नेहा ने वर्ष 2015 में शिमला में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में दाखिला लिया और यहीं से उनके प्रोफैशनल संगीत के सफर की शुरूआत हुई, जहां उन्होंने कॉलेज के प्रो. गोपाल भारद्वाज से संगीत के गुर सीखे और इसके बाद संगीत की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया। वर्तमान समय में नेहा संगीत के प्रोफेसर डॉ टिंकू से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
नेहा दीक्षित मूल रूप से शिमला के समीप नेरी गांव की रहने वाली है। ऑडिशन के दौरान जब नेहा ने बताया कि वह शिमला के नेरी गांव की रहने वाली है तो जज बादशाह ने संजौली का जिक्र किया और बताया कि वह चंडीगढ़ से अक्सर शिमला जाते थे और नेरी की खूबसूरती भी वह देख चुके हैं।