शिमला। हिमाचल के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जो युवा अभी तक पुलिस कास्टबेल भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग में आवेदन नहीं कर पाए हैं वो अब 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि 31 अक्तूबर तक ही ऑनलाइन आवेदन की तिथि थी लेकिन वेबसाइट न चलने से कई युवा आवेदन नहीं कर पाए थे जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया। अब तक 93 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में 1088पदों पर कांस्टेबल की पुलिस भर्ती की आयोजित की जा रही है। आवेदन आने से लोक सेवा आयोग की साइट के माध्यम से फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है और ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।
ऐसे में उम्मीदवारों की मांग है कि दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आयोग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंग। के आगे बढ़ा दी है। अब युवा 12 नंवबर तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के समय पुलिस भर्ती पर कई सवाल खड़े हुए थे जिससे हिमाचल देश भर में शर्मसार हुआ था। पुलिस भर्ती पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग से पुलिस भर्ती करवाई जा रही है।
वहीं, विपक्ष पर भी नरेश चौहान ने निशाना साधा और कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि विपक्ष को सरकार के काम नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जनहित में कई फैसले लिए हैं और कई नए कार्यक्रम शुरू किए हैं विपक्ष केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान बाजी कर रहा है।
पहली बार ऐसा हुआ की दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को वेतन और डीए सरकार ने जारी किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम शुरू किया है जहां पर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।