सोलन। सोलन में आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली।
इस दौरान भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी की पालकी शहर में निकाली गई।
सोलन के मुस्लिम समुदाय ने राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला के अवसर पर सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी की पालकी पर मस्जिद के समीप पुष्प वर्षा की। इस मंजर को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि सच में हम सब एक हैं। ये प्यार भावना हिमाचल प्रदेश में इसी तरह बनी रहे।