पांवटा साहिब। दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एक एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति को बेहोश कर लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात व्यक्ति ने एक यात्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और लाखों रुपए उड़ा ले गया।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिला के गांव दुगाना निवासी ट्रांसपोर्टर एवं किसान बलबीर पुंडीर को अज्ञात व्यक्ति ने बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद शातिर पुंडीर के पास मौजूद लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। बस का रूट जयपुर से वाया दिल्ली था।
वहीं, बस स्टाफ ने नशे में सोचकर किसान को रात 10:00 बजे बस स्टैंड पर उतार दिया। ठंड में किसान सुबह 6:00 बजे तक बेहोश पड़ा रहा।
इस बात का पता जब बलबीर के परिजनों को लगा तो वे मौके पर पहुंचे और उनको सिविल अस्पताल साहिब में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। डीएसपी पांवटा साहिब साहब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।