पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नहीं पाया कुछ साफ
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र
धर्मशाला के तहत पड़ते घियाणा कलां गांव में मूंग दाल की खिचड़ी खाने के बाद एक परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में
पुलिस को पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ साफ नहीं हो पाया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में एक की मृत्यु हुई है और तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों की हालत स्थिर है।
पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहना संभव हो पाएगा कि ऐसा कैसे हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ साफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रिकवर होने पर अस्पताल में भर्ती तीन लोगों से भी बातचीत की जाएगी। इससे भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ऐसा कैसा हुआ है।
बता दें कि कांगड़ा जिला में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते घियाणा कलां में रहने वाले महेंद्र चौधरी उनकी पत्नी अनुराधा, उनका बड़ा बेटा अशनील चौधरी, उसकी पत्नी सुमन और महेंद्र का पोता आर्यन (16) 30 जुलाई की रात दाल-चावल खाकर सोने गए तो कुछ ही देर में सबकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार
टांडा अस्पताल में दवा लेकर लौटा और परहेज आदि करना भी शुरू कर दिया। इसी बीच 31 जुलाई को उनका छोटा बेटा अनिल फरीदाबाद से घर आया। दो दिन सब ठीक रहा इसके बाद 2 अगस्त की रात परिवार ने मूंग दाल की खिचड़ी खाई और सोने चले गए।
रात करीब 12 बजे चार लोगों (महेंद्र, अनुराधा, अशनील और सुमन) की तबीयत बिगड़ गई और उनको उल्टियां लगना शुरू हो गईं। जिसके बाद चारों को टांडा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया। सुबह तक अनिल और आर्यन की भी तबीयत बिगड़ने लगी तो उनको भी एडमिट कर लिया गया।
अनिल और आर्यन की तबीयत में जल्द सुधार होने लगा, लेकिन बाकी चारों की तबीयत और बिगड़ने लगी। 4 अगस्त (शुक्रवार) सुबह अशनील और उसकी पत्नी सुमन की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन इलाज के लिए दोनों को लुधियाना ले जा रहे थे। इसी दौरान अशनील ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव का मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया गया। सुमन का इलाज लुधियाना में चल रहा है। वहीं महेंद्र और अनुराधा अभी भी टांडा में भर्ती हैं। अनिल और आर्यन की हालत अब ठीक है। अशनील चौधरी पुत्र महेंद्र चौधरी कि धर्मशाला में जाने माने वकील थे।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">