धर्मशाला : चोरी के मामलों में 6 गिरफ्तार-जम्मू, गुजरात, दिल्ली निवासी भी शामिल
ewn24news choice of himachal 07 Aug,2023 2:49 pm
दोपहिया वाहन चोरी मामले में तीन लोगों को धरा
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला पुलिस स्टेशन सदर की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने चोरी के तीन मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। इसमें दो मामले एक ही घर में चोरी के हैं। मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में हिमाचल सहित जम्मू, गुजरात और दिल्ली के लोग शामिल हैं। साथ ही चार बाइक और दो स्कूटी भी बरामद करने के साथ चोरी की मूर्तियां आदि भी बरामद की हैं।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धर्मशाला सदर थाना के तहत कुछ समय से दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे थे। मई माह में स्कूटी चोरी और जुलाई में बाइक चोरी होने के मामले दर्ज हुए थे। मामले की जांच को टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक जम्मू कश्मीर निवासी शामिल है। साथ ही चार बाइक और दो स्कूटी भी बरामद की हैं।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि धर्मशाला पुलिस स्टेशन सदर के तहत एक घर में दो बार चोरी होने का मामला सामने आया था। चार दिन के अंदर घर में दूसरी बार चोरी हुई थी। घर से मूर्ति, आईफोन, कैमरे, स्पीकर आदि चोरी हुए थे। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी गुजरात तो दूसरा कांगड़ा जिला निवासी है। चोरी का सामान दिल्ली में बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 12 मूर्ति, दो कैमरे, घड़ियां आदि आरोपियों के पास से बरामद की हैं। मामले में आगामी जांच जारी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से अपील की है कि वे रोड साइड अनसेफ जगह पर वाहन पार्क न करें। साथ ही घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।